Home देश भारत के पड़ोस में कांप उठी धरती, सुबह-सुबह सहम उठे लोग

भारत के पड़ोस में कांप उठी धरती, सुबह-सुबह सहम उठे लोग

0

अफगानिस्तान में शुक्रवार को तड़के सुबह-सुबह धरती कांपी है. खबर मिली है कि अफगानिस्तान के फैजाबाद 73 किलोमीटर दक्षिण में 4.1 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से अभी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. volcanodiscovery.com के अनुसार भूकंप की गहराई 180 किलोमीटर थी. मिले रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार के तड़के सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के बदख्शां के पास था.अफगानिस्तान बॉर्डर पर 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

आर्म्‍स एक्‍ट में हुई अरेस्‍ट
जिसके बाद, सीआईएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए इस लेडी पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लेडी पैसेंजर से पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई जारी है.

अफगानिस्तान का बदख्शां वाला क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त एक पहाड़ी क्षेत्र है. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, पिछले तीस दिनों में अफगानिस्तान में पांच से अधिक भूकंप आए हैं. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओसीएचए) के अनुसार, अफगानिस्तान मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है. यूएनओसीएचए ने कहा कि अफगानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप से कमजोर समुदायों को नुकसान पहुंचता है. यह क्षेत्र पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकसितता से जूझ रहा है.