Home देश इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) से बड़ी राहत मिली है. कंपनी को...

इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) से बड़ी राहत मिली है. कंपनी को अब जुर्माना नहीं देना होगा.

0

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार को फोकस में रहे. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में रिकवरी दिखी. इस हलचल के पीछे कंपनी को मिली बड़ी राहत है. दरअसल, कंपनी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नेशनल फेसलेस पेनल्टी सेंटर की ओर से 172.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) के समक्ष अपील दायर की थी और ITAT ने अब कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया है यानी कंपनी को अब जुर्माना नहीं देना होगा.

30 दिसंबर, 2024 को कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 2.75 फीसदी गिरावट के साथ 61.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. 5 साल में शेयर ने लगभग 2 रुपये से लेकर लगभग 68 रुपये तक का सफर तय किया है. इस तरह 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 3132.63 फीसदी से ज्यादा फायदा हुआ है.

83,933 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
कंपनी का मार्केट कैप 83,933 करोड़ रुपये है. शेयर का बीएसई पर 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो 35.49 रुपये है.

सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस हिस्ट्री
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 3.71 फीसदी की गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 2.38 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 41.81 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अब तक 368.23 रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 391.47 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 9,905.26 फीसदी रिटर्न दिया है.