Home देश LPG, PF, UPI और… 1 जनवरी से लागू होने जा रहे हैं...

LPG, PF, UPI और… 1 जनवरी से लागू होने जा रहे हैं बड़े बदलाव

0

नए साल के साथ ही पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव देखने को म‍िलेंगे. 1 जनवरी 2025 से जिन चीजों में बदलाव देखने को म‍िलेंगे, उसें रसोई गैस की कीमतें, UPI यूजर्स के लिए और EPFO ​​सदस्यों के लिए नई सुविधाएं शाम‍िल हैं. 1 जनवरी 2025 से होने वाल इन बदलावों के बारे में आपको जनना जरूरी है, क्‍योंक‍ि इन परिवर्तनों के बारे में जानकारी न होने से महत्वपूर्ण समय-सीमाएं छूट सकती हैं, जिससे कुछ योजनाओं के लाभ से आप वंचित हो सकते हैं.

आइये जानते हैं क‍ि बैंक‍िंग सेक्‍टर से लेकर पर्सनल फाइनेंस सेगमेंट तक में क्‍या-क्‍या बदलने वाला है और आप क‍िन बदलावों से सीधे प्रभाव‍ित होंगे…

LPG की कीमतों में बदलाव
सरकार हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है और पिछले कुछ दिनों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 14 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है. उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को म‍िलेगा.

EPFO सदस्यों के लिए ATM सुविधा
EPFO में पंजीकृत 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को नए साल पर एक खास तोहफा मिल सकता है. हो सकता है केंद्र सरकार, रेगुलर डेबिट कार्ड की तरह EPFO से पैसे न‍िकालने के ल‍िए एटीएम कार्ड जारी करे. एक बयान में, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सरकार देश के कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अपने आईटी सिस्टम को बढ़ाने की प्रक्रिया में है.

फीचर फोन के लिए UPI ल‍िमिट बढ जाएगी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में UPI सुविधा को उन फीचर फोन तक बढ़ा दिया है जिनमें इंटरनेट की सुविधा नहीं है. UPI 123Pay सुविधा फीचर फोन यूजर्स को UPI के जर‍िए 5,000 रुपये तक का भुगतान करने में सक्षम बनाती है, लेकिन अब सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है और ये परिवर्तन 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा.

फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव
RBI ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस फर्मों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट नियमों में बदलाव किया है. नए FD नियम जनवरी 2025 में लागू होंगे.

सेंसेक्स, बैंकेक्स, सेंसेक्स 50 मंथली कॉन्‍ट्रैक्‍ट की तारीख
सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्‍ट्रैक्‍ट खत्‍म होने की तारीख को 1 जनवरी 2025 से बदल द‍िया जाएगा. 28 नवंबर को बीएसई की घोषणा के अनुसार, सेंसेक्स के साप्ताहिक कॉन्‍ट्रैक्‍ट 1 जनवरी 2025 से हर हफ्ते शुक्रवार से हर मंगलवार को खत्‍म होंगे.

यूपीआई भुगतान
1 जनवरी 2025 से यूपीआई के जर‍िये वॉलेट या अन्‍य पीपीआई से भुगतान क‍िया जा सकेगा. इसके अलावा जो भारतीय visa के ल‍िए अप्‍लाई करना चाहते हैं, जैसे क‍ि थाईलैंड, अमेर‍िका, ब्र‍िटेन आद‍ि के लिए उन्‍हें नये न‍ियमों को जान लेना चाह‍िए. क्‍योंक‍ि 1 जनवरी 2025 से इसमें भी बहुत कुछ बदलने वाला है.