Home देश इस Google Map का क्या करूं! पुलिस के साथ भी कर दिया...

इस Google Map का क्या करूं! पुलिस के साथ भी कर दिया खेल, जाना था असम पहुंचा दिया..

0

गूगल मैप्स ने असम पुलिसकर्मियों को ऐसी जगह भेज दिया, जहाँ वे न सिर्फ भटक गए, बल्कि वहां के स्थानीय लोगों के गुस्से का भी शिकार हो गए. असम पुलिस की एक टीम गूगल मैप्स की मदद से एक अपराधी को पकड़ने के लिए निकल पड़ी थी, लेकिन रास्ते में वे गलती से नागालैंड के एक दूरदराज गांव पहुंच गए. यह घटना पिछले हफ्ते की है, जब पुलिसकर्मी गलत रास्ते पर चले गए और स्थानीय लोगों से विवाद हो गया.

स्थानीय लोगों ने किया हमला
गूगल मैप्स के निर्देशों पर चलते हुए पुलिसकर्मी नागालैंड के एक गांव में पहुंचे, जहां उन्हें स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा. आरोप है कि पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना या अनुमति के गांव में घुस गए, जिससे गुस्साए हुए स्थानीय लोग भड़क गए और उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें किसी तरह से गांव से बाहर निकलने का मौका मिला.

पुलिसकर्मियों ने क्या कहा?
घटना के बाद असम पुलिस ने बताया कि उनके पुलिसकर्मी गूगल मैप्स के अनुसार जा रहे थे और उन्हें यह नहीं पता था कि वे नागालैंड में पहुंच चुके थे. पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना एक गलतफहमी के कारण हुई और गूगल मैप्स ने सही दिशा नहीं दिखाई. वे अपने मिशन को पूरा करने के लिए गांव में आए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश गलती से स्थानीय समुदाय के गुस्से का सामना करना पड़ा.

नागालैंड प्रशासन से मदद की अपील
घटना के बाद नागालैंड के स्थानीय प्रशासन ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, असम पुलिस ने नागालैंड प्रशासन से मदद की अपील की है और यह मामला प्रशासनिक स्तर पर जांच के लिए भेज दिया गया है. असम पुलिस का कहना है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.