Home देश कंपनी आपके पीएफ अकाउंट में पैसा डाल रही है या नहीं? इन...

कंपनी आपके पीएफ अकाउंट में पैसा डाल रही है या नहीं? इन तरीकों से लगा सकते है पता

0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सरकार द्वारा समर्थित पेंशन बचत योजना है. इसमें कर्मचारी और नियोक्ता, दोनों कर्मचारी के बेसिक वेतन का 12 प्रतिशत योगदान करते हैं. यह पैसा नौकरी बदलने या रिटायरमेंट की योजना बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि नियोक्ता कर्मचारी के PF अकाउंट में योगदान जमा नहीं करते. ऐसे में कर्मचारी यह जांच सकते हैं कि उनका PF पैसा सही तरीके से जमा हो रहा है या नहीं.

PF बैलेंस चेक करने के लिए आप उमंग ऐप, EPFO वेबसाइट, मिस्ड कॉल, और SMS का उपयोग कर सकते हैं. आइए एक-एक करके इन तरीकों के बारे में जानते हैं.

उमंग ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें.
इसके बाद सर्च बार में EPFO टाइप करें.
View Passbook पर क्लिक करें और अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP दर्ज करने के बाद आप अपनी पासबुक में PF बैलेंस देख सकते हैं.

EPFO वेबसाइट के माध्यम से PF बैलेंस चेक करें.

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
For Employees सेक्शन पर क्लिक करें और फिर Services चुनें.
इसके बाद Know Your EPF Account Balance विकल्प पर क्लिक करें.
अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign In करें.
सके बाद Passbook विकल्प पर क्लिक करें.
अपने PF अकाउंट को चुनें और बैलेंस चेक करें.
मिस्ड कॉल और SMS के जरिए PF बैलेंस चेक करें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें.
मिस्ड कॉल और SMS के जरिए PF बैलेंस चेक करें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें.
इसके बाद आपके फोन पर एक संदेश आएगा जिसमें PF अकाउंट की जानकारी होगी.