अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. करीब ढाई महीने बाद सोना फिर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. साल 2024 में दीपावली के दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 81340 रुपए थी. जो आज 82 हजार को पार कर गई. एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सोना अभी और महंगा होगा. आइए जानते हैं इस साल दिसंबर महीने तक सोना कितना महंगा हो सकता है.
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि बीते कुछ सालों में निवेशकों के लिए सोना सबसे सुरक्षित निवेश साबित हुआ है. हर साल सोने में निवेश से लोग करीब 10 से 12 फीसदी का रिटर्न पा रहे हैं. यही वजह है कि बाजार में सोने की डिमांड बढ़ती जा रही है.
क्यों बढ़ रही है सोने की मांग?
इसके अलावा चीन समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंक भी सोना खरीद रहे हैं. जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. हालांकि भारत में सोना महंगा होने के पीछे एक बड़ी वजह लगातर डॉलर के मुकाबले रुपए का लगातार कमजोर होना भी है.
24 दिनों में 4250 रुपए महंगा हुआ सोना
आंकड़ों के मुताबिक,1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. जो 24 जनवरी को बढ़कर 82250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इस लिहाज से देखा जाए तो करीब 24 दिनों में सोना 4250 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.
90 हजार रुपए पहुंच सकती है कीमत
रवि सर्राफ ने बताया कि जून 2025 तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है. वहीं दिसम्बर महीने में इसकी कीमत 90 हजार तक पहुंचने का अनुमान है. पिछले सालों के तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर यह अनुमान लगाया जा है.