Home देश NEET UG 2025: 180 सवाल, 180 मिनट, प्री कोविड पैटर्न पर होगी...

NEET UG 2025: 180 सवाल, 180 मिनट, प्री कोविड पैटर्न पर होगी नीट यूजी परीक्षा

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 परीक्षा से जुड़े सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले उसके एग्जाम पैटर्न की जानकारी सामने आ गई है. हर साल लाखों अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा देते हैं. यह देश की सबसे बड़ी और सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. 2025 में नीट यूजी परीक्षा प्री कोविड टाइम्स वाले पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी.

नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया जा रहा है (NEET UG Exam Pattern). नीट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र में वैकल्पिक प्रश्नों का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. जो स्टूडेंट्स कोविड काल के पहले वाले प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस करेंगे, उन्हें नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न समझ में आ जाएगा. इसके साथ ही एनटीए ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अपार आईडी (APAAR ID for NEET) की जरूरत नहीं पड़ेगी. एनटीए इन बदलावों को धीरे-धीरे इनकॉरपोरेट करेगा.

NEET UG Exam Pattern: पेपर में नहीं मिलेगा कोई ऑप्शन
नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. इस साल नीट यूजी प्रश्न पत्र में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को सभी प्रश्न अटेंप्ट करने होंगे. उन्हें इसमें कोई चॉइस नहीं दी जाएगी. नीट यूजी परीक्षा के लिए 180 मिनट यानी 3 घंटे मिलेंगे (NEET UG Paper Pattern 2025). इस हिसाब से कैंडिडेट के पास 1 सवाल अटेंप्ट करने के लिए 60 सेकंड यानी 1 मिनट का वक्त होगा. स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी इसी हिसाब से करनी चाहिए ताकि पेपर न छूटे.

NEET UG 2025 Registration: नीट यूजी 2025 एप्लिकेशन नोटिफिकशन कब आएगा?
एनटीए जल्द ही नीट यूजी एप्लिकेशन नोटिफिकेशन जारी करेगा. नीट यूजी 2025 परीक्षा कब होगी (NEET UG 2025 Date), इसकी डिटेल भी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. NEET 2025 से संबंधित किसी भी तरह के स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. आप चाहें तो एनटीए की ईमेल आई़डी neetug2025@nta.ac.in पर भी अपनी क्वेरी भेज सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा.