Home देश आखिरी कॉल किसी भीड़भाड़ वाली जगह से… ईरान में 3 भारतीय अचानक...

आखिरी कॉल किसी भीड़भाड़ वाली जगह से… ईरान में 3 भारतीय अचानक लापता, हरकत में विदेश मंत्रालय, तेहरान से सवाल

0

पिछले दिसंबर में 33 वर्षीय योगेश पांचाल की यह पहली विदेश यात्रा थी. महाराष्ट्र के नांदेड़ के पांचाल, जिन्होंने हाल ही में सूखे फल और सेब का कारोबार करने वाली एक एक्सपोर्ट फर्म शुरू की थी, ने कारोबारी मौके के मकसद से 5 दिसंबर को मुंबई से तेहरान के लिए उड़ान भरी. वह तीन दिन तक घर पर अपनी पत्नी और परिवार के संपर्क में था, लेकिन अचानक लापता हो गया.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा कि पांचाल उन तीन भारतीय नागरिकों में से हैं जो पिछले दो महीनों में ईरान में लापता हो गए हैं और भारत ने तेहरान के साथ इस मुद्दे को दृढ़ता से उठाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारतीय नागरिक कारोबारी उद्देश्य से ईरान गए थे और वहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही अपने परिवारों से उनका संपर्क टूट गया.

पांचाल की पत्नी श्रद्धा ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए कहा, “हमारी आखिरी बात 7 दिसंबर की शाम को हुई थी. वह किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर लग रहे थे और कहा कि वह जल्द ही वापस कॉल करेंगे. लेकिन कोई कॉल नहीं आया.” उन्होंने दो दिनों तक उनका नंबर मिलाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 9 दिसंबर को, नंबर स्विच ऑफ हो गया. चूंकि वह 11 दिसंबर की वापसी टिकट के साथ यात्रा कर रहे थे, परिवार ने उनके लौटने का इंतजार किया, लेकिन उनके नहीं आने से चिंता और बढ़ गई.