30 दिसंबर को वाशिंगटन के रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भयानक हादसा हुआ. अमेरिकन एयरलाइन का बॉम्बार्डियर लैंडिंग के दौरान ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर से टकरा गया. इस भायनक हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के हफ्ते भर पहले का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जो हैरान करने वाला है. एक प्लेन में बैठे पैसेंजर ने मोबाइल से इसे शूट किया है. इसमें साफ दिख रहा है कि दो हेलिकॉप्टर प्लेन के बराबर या कुछ नीचे उड़ान भर रहे हैं. रीगन एयरपोर्ट काफी व्यस्त है और एटर कंट्रोलर की जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. हालांकि क्रैश की जांच अभी जारी है.