Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सभी 21 प्रत्याशियों...

नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सभी 21 प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किया व्यय लेखा विवरण

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 8 फरवरी 2025/ जिले के तीनों नगरीय निकाय गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सभी 21 प्रत्याशियों ने अपना व्यय लेखा विवरण व्यय लेखा जांच दल के समक्ष प्रस्तुत किया। जांच दल में व्यय प्रेक्षक श्री दिलीप कुमार रवि, जितेंद्र कुमार श्रीवास नोडल अधिकारी (व्यय), तथा नगर पालिका परिषद गौरेला के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय संपरिक्षक अरुण कछवाहा, नगर पालिका परिषद पेंड्रा के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय संपरिक्षक सुदर्शन भैना एवं नगर पंचायत मरवाही के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय संपरिक्षक प्रकाश जायसवाल शामिल हैं। व्यय लेखा दल ने तीनों निकायों के मुख्यालय में जाकर प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा का परीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका परिषद गौरेला में 5, नगर पालिका परिषद पेंड्रा में 4 और नगर पंचायत मरवाही में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं।