Home देश अमेरिका का F-16 और रूस का SU-57 भरेगा हुंकार, तो आसमान में...

अमेरिका का F-16 और रूस का SU-57 भरेगा हुंकार, तो आसमान में गरजेगा भारत का Su-30 MKI

0

बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्‍टेशन पर चल रहे एयरो इंडिया 2025 का अंतिम दिन है. लिहाजा, एयरो इंडिया 2025 के आगाज की तरफ अंजाम भी बेहद शानदार होने वाला है. आज यानी 14 फरवरी 2025 को भारत ही नहीं रूस और अमेरिका के बेहतरीन फाइटर एयरक्राफ्ट आसमान में अपने हस्‍ताक्षर करने उतरेंगे. आज होने वाले एयरशो में लड़ाकू विमानों के करतब ऐसे होंगे कि आंखें ही नहीं, शरीर के रोंगटे भी आसमान की तरफ देखने लग जाए. आज के एयर शोर में कौन कौन से एयरक्राफ्ट उतरने वाले हैं, आइए आपको दिखाते हैं उनकी कुछ शानदार तस्‍वीरें…

एयरो इंडिया 2025 में पहले एयर शो का आगाज ठीक सुबह 9:56 बजे पर होगा. शुरूआत में छह मिनट तक हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्‍टर (LUH) के नाम होगा. इस हेलिकॉप्‍टर के करतब दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर देंगे. यह हेलिकॉप्‍टर पहले दबे पांव आपके सामने हाजिर होगा, और फिर वर्टकली अपलिफ्ट करते हुए आसामान में पहुंच जाएगा. फिर 360 डिग्री में घूमते हुए ऐसी कलाबालियां दिखाएगा, जिसका अनुमान लगा पाना किसी के लिए भी मुश्किल है.

लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्‍टर (LUH) के लैंड होते ही आपको रनवे पर नजर आएगा भारतीय वायु सेना का Su-30 MKI फाइटर एयरक्राफ्ट. इस एयरक्राफ्ट को दुनिया फ्लैंकर के नाम से भी पहचानती है. रनवे पर छोटी सी दौड़ के बाद चीते की तरह हवा में उछाल लगाने वाला एक एयरक्राफ्ट टेकऑफ के साथ 180 डिग्री पर टर्न होता नजर आएगा. ट्विनजेट मल्‍टीरोल एयर सुपीरियॉरीटी फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई एसयू-30 एमकेआई करीब 13 मिनट तक हवा में रहेगा और हर सकेंड आपको अपने करतब से चौंकने के लिए मजबूर कर देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here