Home देश लैपटॉप में छिपा था ऐसा सीक्रेट, मुंबई से दिल्‍ली तक मच गया...

लैपटॉप में छिपा था ऐसा सीक्रेट, मुंबई से दिल्‍ली तक मच गया हड़कंप, CISF ने डिकोड की बड़ी साजिश

0

एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कॉन्‍स्‍टेबल की सूझबूझ के चलते एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस साजिश को बड़ी होशियारी के साथ एक लैपटॉप में छिपाया गया था. वहीं, इस सीक्रेट के सामने आते ही मुंबई से लेकर दिल्‍ली तक हड़कंप मच गया. इस मामले में सीआईएसएफ ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान भरतभाई गोविंदभाई नथानी के तौर पर हुई है.

डिप्‍टी इंस्‍पेक्‍टर जनरल (इंटेलिजेंस) अजय दहिया के अनुसार, यह मामला 12 फरवरी की देर रात का है. रात्रि करीब 1.20 बजे भरतभाई गोविंदभाई नथानी नाम का एक पैसेंजर मुंबई एयरपोर्ट के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर पहुंचा था. टर्मिनल टू से तड़के तीन बजे उसे NOK एयरलाइंस की फ्लाइट DD-939 से बैंकॉक के लिए टेकऑफ होना था. एयरपोर्ट पर चेक-इन प्रॉसेस को पूरा करने के बाद भरतभाई सिक्‍योरिटी प्रि-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के लिए सीआईएसएफ के चेकिंग प्‍वाइंट पर पहुंच गया.

कॉन्‍स्‍टेबल सुबोध की सूझबूझ से हुआ साजिश का भंडाफोड़
वहां, सिक्‍योरिटी चेक के लिए उसने अपना लैपटॉप सहित अन्‍य सामान एक्‍स-रे मशीन में डाला और फिर खुद की जांच के लिए आगे बढ़ गया. इसी बीच, सीआईएसएफ के कॉन्‍स्‍टेबल सुबोध कुमार को एक्‍स-रे मशीन की मॉनीटरिंग स्‍क्रीन पर नजर आ रहा एक लैपटॉप सामान्‍य से कुछ अलग लगा. लैपटॉप का दोबारा एक्‍स-रे किया गया, जिसमें यह पुख्‍ता हो गया कि इस लैपटॉप में कुछ न कुछ संदिग्‍ध जरूर है. कॉन्‍स्‍टेबल सुबोध कुमार ने तत्‍काल इसकी जानकारी मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के सब-इंस्‍पेक्‍टर मुकेश कुमार मीणा को दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here