![](https://tarunpath.com/wp-content/uploads/ONSTY-INSTITUTE-NEW-COURSE-LAUNCH_page-0001.jpg)
![](https://tarunpath.com/wp-content/uploads/ONSTY-INSTITUTE-NEW-COURSE-LAUNCH_page-0002.jpg)
देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहते हैं. पुलिस के साथ ही अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों की सतर्कता से अपराध की घटनाओं को रोकने में कामयाबी मिलती है और दिल्ली लोगों के लिए सुरक्षित रहती है. दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से खास अभियान चलाकर काले धंधों में शामिल दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनकी पैसे छापने की मशीन को खत्म कर दिया है. नेशनल कैपिटल में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसमें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जबरदस्त सफलता मिली है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत बुधवार से गुरुवार (12 से 13 फरवरी 2025) तक ड्रग तस्करों और अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कैंपेन चलाया था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन कवच-7.0 के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 784 ठिकानों पर छापे मारे गए. इस अभियान में 90 ड्रग पेडलर्स को पकड़ने में सफलता मिली है. ये लोग नशीला पदार्थ बेचकर ताबड़तोड़ पैसे छाप रहे थे. दर्जनों की तादाद में अपराधियों की गिरफ्तारी से नशे का कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साल 2023 में ऑपरेशन कवच की शुरुआत की थी.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने 48 घंटों में एक के बाद एक 784 जगहों पर छापे मारे. इस दौरान 90 संदिग्धों के साथ ही बड़ी मात्रा में ड्रग की खेप भी बरामद की गई है. स्पेशल सीपी (क्राइम ब्रांच) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) एक्ट से जुड़े 87 मामलों में 90 गिरफ्तारियां की गई हैं. इस दौरान पुलिस ने 553 ग्राम हेरोइन, 43 किलो गांजा, 199 ग्राम कोकीन और 2 लाख से ज्यादा नशे की टेबलेट जब्त की गई है. जब्त ड्रग्स की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है. ये गिरफ्तारियां 784 जगहों से की गई हैं.
स्पेशल सीपी ने आगे बताया कि ऑपरेशन के तहत पुलिस ने अवैध हथियारों और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ भी कार्रवाई की. दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत कुल 157 मामलों में 161 गिरफ्तारियां हुईं. साथ ही 33,000 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गईं. इसके अतिरिक्त 27 आर्म्स एक्ट मामलों में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक रिवॉल्वर, एक पिस्तौल, 6 तमंचा, 11 जिंदा कारतूस, 18 चाकू, एक सर्जिकल ब्लेड और 24,000 रुपये नकद जब्त किए गए हैं. स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘कुल 909 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा जुए के तीन मामलों में तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई. टीमों ने शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के भीतर अवैध तंबाकू बिक्री के लिए 1,407 मामले में भी केस चलाया है.’