Home देश सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं मिलेगी एंट्री, भूल से भी...

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं मिलेगी एंट्री, भूल से भी न करें ये गलतियां

0

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होगी. इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं, दोनों क्लासेस की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस शेयर की हैं. इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देंगे. सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2025 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2025 इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषयों के साथ शुरू होगी (CBSE Board Exam Date Sheet). सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स कल एंन्टरप्रेन्योरशिप का एग्जाम देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट में होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी. 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी.

सीबीएसई एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए एडमिट कार्ड होना जरूरी है (CBSE Board Admit Card 2025). इसके बिना कोई भी स्टूडेंट परीक्षा नहीं दे पाएगा.

1- सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 Pariksha Sangam Portal पर स्कूल लॉगिन के जरिए डाउनलोड किए जा सकते हैं.

2- सीबीएसई स्कूल में पढ़ाई कर रहे नियमित (Regular) स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आईडी भी लानी होगी.

3- निजी (Private) स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ एक सरकारी फोटो पहचान पत्र लाना होगा. प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड खुद डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जा सकते हैं?
सीबीएसई परीक्षा केंद्र के अंदर नीचे लिखी चीजें लेकर जा सकते हैं-

1- एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी (प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए सरकारी आईडी).

2- ट्रांस्पेरेंट पाउच में पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स, नीले/रॉयल ब्लू बॉल पेन/जेल पेन, स्केल, इरेजर, शार्पनर जैसी चीजें लेकर जा सकते हैं.

3- लिखने के लिए बोर्ड, पानी की ट्रांस्पेरेंट बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और जरूरी पैसे.

4- एनालॉग घड़ी (डिजिटल घड़ी या स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नहीं है).

5- डिस्कैलकुलिया (गणना संबंधी कठिनाई) से ग्रस्त स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर दिया जाएगा.

परीक्षा केंद्र के अंदर क्या न ले जाएं?
1- सीबीएसई परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड और कैमरा जैसी चीजें प्रतिबंधित हैं.

2- वॉलेट, पर्स, चश्मा (गॉगल्स), हैंडबैग और पाउच के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी.

3- भूलकर भी किताबें, कॉपी, कागज के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर और पेन ड्राइव जैसी चीजें लेकर न जाएं.

4- डायबिटीज के मरीजों को छोड़कर कोई भी खाने-पीने की चीज लेकर नहीं जा सकता है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ड्रेस कोड
सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 देने जा रहे सभी स्टूडेंट्स के लिए स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य है (CBSE Dress Code 2025). हालांकि सीबीएसई प्राइवेट स्टूडेंट्स कैजुअल कपड़ों में परीक्षा दे सकते है. प्राइवेट स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह हल्के रंग के कपड़े पहनकर जाएं. इस बात का भी ध्यान रखें कि कपड़े भड़कीले या असहज करने वाले न हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here