Home देश दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण: बीजेपी के लिए 27 वर्ष बाद आई ‘खुशी’,...

दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण: बीजेपी के लिए 27 वर्ष बाद आई ‘खुशी’, पर शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन होंगे इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख और समय की घोषणा हो चुकी है. बीते 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद 20 फरवरी को भाजपा विधायक दल के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के अतिरिक्त एनडीए के नेता भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण के बाद एनडीए के मुख्यमंत्री और नेताओं का सामूहिक भोज दिये जाने की भी खबर है जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री भी मौजूद होंगे. वहीं, इस बीच एनडीए खेमे से बड़ी खबर है कि एनडीए के बड़े चेहरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. वजह सीएम नीतीश की 20 और 21 तारीख को उनकी प्रगति यात्रा बताई गई है. वहीं, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

हालांकि, जेडीयू की तरफ से बताया गया है कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा 20 फरवरी को दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा मंगलवार की रात दिल्ली पहुंच रहे हैं. वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे. इस बीच यह भी खबर है कि कुछ मुख्यमंत्री अपने राज्यों में बजट और विधानसभा सत्र के चलते नहीं पहुंच पाएंगे और ऐसी सूचना बीजेपी को भेजी गई है.

बीजेपी को 27 साल बाद मिली जीत
बता दें कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समय दिन के करीब 11:30 बजे रखा गया है, लेकिन पहले यह 4:00 बजे तय था. इसके बाद समय में बदलाव किया गया. बता दें कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतीं और आम आदमी पार्टी को करारी मात दी. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछली बीजेपी सरकार 1998 तक दिवंगत सुषमा स्वराज के नेतृत्व में थी. उसके बाद 2013 तक यानी 15 साल कांग्रेस सत्ता में रही, उसके बाद 2015 से 2025 तक आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here