Home देश मनाली मे 48 घंटे से ब्लैकऑउट, बिजली-पानी को तरसे, लैंडस्लाइड से हाईवे...

मनाली मे 48 घंटे से ब्लैकऑउट, बिजली-पानी को तरसे, लैंडस्लाइड से हाईवे भी बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

0

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 3 दिन की बारिश-बर्फबारी ने अच्छा खासा नुकसान किया है. हालांकि, शुक्रवार को अब घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है. अहम बात है कि भारी बारिश से कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे ढोलू नाल टोल प्लाजा के पास बंद है और मनाली जाने वाले अब लेफ्ट बैंक से डायवर्ट किए गए हैं. हालांकि, लेफ्ट बैंक में जाम लग रहा है और सैलानियों को खासी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है.

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि तीन दिन की बारिश पर शनिवार को मौसम साफ हुआ है और घाटी में अब राहत और बचाव का काम चल रहा है.डीसी ने बताया कि कुल्लू जिले में 112 सड़कें बंद है. वहीं, बिजली और पेयजल योजनाओं को बहाल किया जा रहा है. मनाली शहर में शनिवार शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी. कुल्लू शहर में लैंडस्लाइड से बीती रात 13 लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है.

डीसी ने बताया कि कुल्लू जिले में 1496 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं, जिन्हें बहाल करने में बिजली कर्मचारी लगे हैं. अहम बात है कि 48 घंटे से मनाली सहित कुल्लू के कई इलाके अंधेरे में हैं और मनाली उपमंडल में 700 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here