Home छत्तीसगढ़ शासन केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम में 9 महिला स्व सहायता समूहों को वितरित...

केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम में 9 महिला स्व सहायता समूहों को वितरित किया गया 35 लाख रुपए का ऋण

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 2 मार्च 2025/जनपद पंचायत पेंड्रा के सहयोग से शनिवार को आयोजित केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक शाखा पेंड्रा द्वारा 9 महिला स्व सहायता समूहों को 35 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लखपति दीदी योजना के तहत ग्राम लाटा की शिव कुमारी सहित 9 महिला स्व सहायता समूह को 35 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएनबी के उप मंडल प्रमुख देव रंजन नायक थे। इस अवसर पर जनपद सीईओ पेंड्रा नम्रता शर्मा, ग्रामीण आजीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर मंदाकिनी कोसरिया, पीएनबी शाखा प्रबंधक संतोष, सहायक प्रबंधक अविनाश कुशवाह, विकास विस्तार अधिकारी दिनेश सिंह दाऊ, कृषि अधिकारी मनोज शेंडगे सहित स्वसहायता समूह के सभी सदस्य पीआरपी, एफएलसीआरपी, सक्रीय महिला एवं अध्यक्ष-सचिव बीसी सखी एवं बैंक मित्र उपस्थित थे।