Home छत्तीसगढ़ पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न...

पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न गतिविधियों का हो रहा आयोजन

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 मार्च 2025/जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने, स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही यहां के प्राकृतिक सुरम्य वातावरण को रेखांकित करने के उद्देश्य से पर्यटन स्थलों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से गत दिवस गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत ठाड़पथरा में बनाए गए मड हाउस स्टे में नेचर और डांस थेरेपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्र हुए जिसमें मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को प्रकृति के माध्यम से किस प्रकार संतुलित किया जाता है, इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने स्थानीय वन में प्राकृतिक जल स्त्रोत और मदर ट्री तक ट्रैकिंग की। ट्रैकिंग में विशेषज्ञों द्वारा जंगली वृक्षों, पक्षियों, तितलियों, जड़ीबूटियों सहित स्थानीय जैवविविधता के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही मैकल पर्वत श्रृंखला के इतिहास, भूगोल और यहां से निकलने वाली नदियों के जन्म की कहानी साझा की गई।
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों ने अमरावती गंगा नदी के किनारे स्थित माई के मंडप और झरने का भ्रमण किया और यहां की कहानी भी जानी। पर्यटकों का ठहराव ठाड़पथरा पर्यटन समिति द्वारा संचालित मड हाउस स्टे में कराया गया। यहां पर डांस थेरेपी विशेषज्ञ महिमा ठाकुर द्वारा डांस मूवमेंट थेरपी के वर्कशॉप में स्थानीय बच्चों सहित सभी ने आनंद लिया। अतिथियों को रात्रि भोज में स्थानीय व्यंजन परोसे गए। जिसमें विशेष रूप से, पकरी भाजी और पान रोटी के स्वाद को सभी ने सराहा। भोजन के बाद झील के किनारे कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने लोक कहानियां सुनी। कार्यक्रम में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्विद्यालय के छात्रों सहित, रायपुर, बिलासपुर, दिल्ली, भोपाल, जयपुर आदि शहरों से आए अतिथि शामिल हुए।