Home देश सेमीफाइनल में कैसी होगी दुबई की पिच, भारत या ऑस्ट्रेलिया किसको करेगी...

सेमीफाइनल में कैसी होगी दुबई की पिच, भारत या ऑस्ट्रेलिया किसको करेगी सपोर्ट

0

चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 24 घंटे के भीतर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल शुरू हो जाएगा. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में होना है. जहां भारत तीन मैच खेल चुका है. तीनों मैचों में पिच का स्वभाव अलग रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का चैलेंज आसान नहीं होगा.

ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले सकते
भारत के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड सरीखे स्टार प्लेयर्स के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलिया को घेरने का अच्छा मौका है. दोनों टीम की आखिरी टक्कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हुई थी. जहां कंगारुओं ने बाजी मारी थी.

दुबई की क्रिकेट पिच बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई है, जिसमें दोनों टीमों के लिए मैच के महत्वपूर्ण समय में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहने की संभावना है. मैच के दिन बारिश की उम्मीद नहीं है, पूर्वानुमान के अनुसार मुकाबले के दौरान धूप और साफ मौसम रहेगा. मैच के पहले हाफ के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सूर्यास्त के बाद तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर चार मुकाबलों में 2-1 की बढ़त हासिल की है, जिसमें से एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. भारत ने 1998 में ढाका में 44 रन की जीत दर्ज की और इसके बाद साल 2000 में नैरोबी में 20 रन से मैदान मारा. दोनों टीम के बीच कुल मिलाकर 151 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं जबकि भारत 57 में विजयी हुआ है. दस मैच बेनतीजा रहे हैं.

सेमीफाइनल कौन सी पिच पर होगा, इसका अंदाजा नहीं है. भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले में गेंद स्विंग ले रही थी. मगर पहले दो मैचों में ऐसा नहीं था. पिछले मैच में हमने देखा कि उतना स्पिन नहीं मिल रहा है. लिहाजा अलग अलग पिच पर अलग चुनौतियां है.

रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह उनका घरेलू मैदान नहीं है और पिचों से उनकी टीम को अलग तरह की चुनौतियां मिली है. पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि भारत को सारे मैच एक ही जगह पर खेलने से दूसरी टीमों के मुकाबले हालात के अनुकूल बेहतर ढलने में मदद मिली है.