Home देश भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, जितने मिड और स्मॉल कैप पिटे, उतने...

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, जितने मिड और स्मॉल कैप पिटे, उतने तो बॉलीवुड फिल्मों में विलेन भी नहीं पिटते!

0

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी सेंसेक्‍स और निफ्टी 50 लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. मंदी के इस दौर में मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों की सबसे ज्‍यादा बुरी गत हुई है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप की जितनी पिटाई हुई है, उतनी पिटाई तो हिंदी फिल्‍मों में विलेन की भी नहीं होती. आज भी बीएसई स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स दोपहर 1:25 बजे 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 45573.18 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स भी आज लाल निशान में खुला. आज शुरुआती एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन में BSE स्मॉलकैप इंडेक्स के 32% यानी 302 स्टॉक्स अपने 52-वीक लो पर पहुंच गए. इसी दौरान इंडेक्स में 2% की गिरावट दर्ज की गई. इंट्राडे में आज बीईएमएल लिमिटेड, साइएंट डीएलएम लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल, मास्टेक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड और वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शयेर सबसे ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स अब अपने उच्चतम स्तर से 25% गिर चुका है, जिसके चलते इस इंडेक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब ₹5.25 लाख करोड़ घट गया है. निफ्टी मिडकैप 100 भी अपने शिखर से 21% टूट चुका है, जिससे इसका मार्केट कैप ₹13.35 लाख करोड़ कम हो गया है. इस तरह इस गिरावट से निवेशकों के 18.60 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो चुके हैं. फरवरी 2025 में स्मॉलकैप इंडेक्स 14% गिरा. यह पिछले 5 साल में सबसे बड़ी मासिक गिरावट थी. मार्च 2020 में कोविड संकट के दौरान BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 30% गिरा था.

बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स पिछले पांच कारोबारी सत्रों में तीन फीसदी से ज्‍यादा गिरा है. महीने में इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है तो साल 2025 में अब तक यह 17 फीसदी गिर चुका है. छह महीने में यह 21 फीसदी लुढक चुका है. इसी तरह पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स करीब छह फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी तो साल 2025 में अब तक 23 फीसदी गिर चुका है.

निफ्टी स्‍मॉल कैप 100 इंडेक्‍स साल 2025 में अब तक 22.37 फीसदी गिर चुका है. एक महीने में इसमें 12 फीसदी तो तीन महीने में 23 फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्‍स में भी साल 2025 में अब तक 16 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है.है.एक महीने में यह करीब 10 फीसदी गिरा है तो छह महीने में यह 20 फीसदी के करीब लुढक चुका है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट्स स्मॉलकैप और मिडकैप के वैल्यूएशन को लेकर लंबे समय से चिंता जाहिर कर रहे थे. वो कह रहे थे करेक्शन हर हाल में आएगा. ICICI प्रूडेंशियल के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर एस नरेन, कोटक इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के संजीव प्रसाद और 3P इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के प्रशांत जैन जैसे दिग्गज निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों के बेहद ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चेतावनी दी थी. यही नहीं SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने भी करीब एक साल पहले म्यूचुअल फंड कंपनियों को इस ‘बुलबुले’ से सावधान रहने की सलाह दी थी.