

पीएम आवास निर्माण में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक 5 हजार आवास पूर्ण करने के निर्देश
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक 5 हजार आवास पूर्ण करने कहा। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जिले में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 17 हजार 41 आवासों में से 1181 आवास पूर्ण हो चुके हैं। कलेक्टर ने तीनों जनपद सीईओ को अप्रारंभ 1853 आवासों को शीघ्र प्रारंभ करने तथा पीएम जनमन आवासों में विशेष रूचि लेते हुए सभी निर्माणाधीन आवासों के निर्माण में गति लाते हुए 31 मार्च तक 5 हजार आवास निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत् निर्माणाधीन व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराने तथा पूर्ण हो चुके सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखने कहा। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को लीड बैंक मैनेजर से समन्वय कर सभी महिला स्वसहायता समूहों का बैंक खाता खुलवाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को विभागीय कार्यों के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण करने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय पर खुलने एवं बंद होने, बच्चों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति, पोषण आहार, मेन्यू के अनुसार गरम भोजन की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आदि का निरीक्षण कर प्रत्येक सप्ताह प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने, टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का सर्वे, पहचान एवं उपचार, गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्शियम की गोली का वितरण एवं उसका उपयोग सुनिश्चित करने, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के प्रकरणों पर विशेष ध्यान रखने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावासों में भी सिकलिंग की जांच कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र के प्रकरणों को प्रत्येक सप्ताह निराकृत करने, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का डिजिटलाईजेशन, राशन कार्डों का नवीनीकरण, मिलर्स द्वारा धान उपार्जन के बाद समय पर चावल जमा कराने, गर्मी के मौसम में निर्वाध रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सतर्क रहने, शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाने एग्रीटेक योजना के तहत सभी किसानों का फार्मर आईडी बनाने, पशु संगणना एवं पशु टीकाकरण का कार्य पूर्ण करने सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन, विभागीय जांच आदि प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।