Home छत्तीसगढ़ पशुओं में खुरहा-चपका रोग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण प्रारंभ

पशुओं में खुरहा-चपका रोग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण प्रारंभ

0

शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पशु पालकों से सहयोग की अपील

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 मार्च 2025/ पशुधन विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले में पशुओं में खुरहा-चपका (मुंहपका खुरपका) रोग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण 1 मार्च 2025 से प्रारंभ किया गया है। शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए जिले के सभी पशु पालकों से टीकाकरण करवाकर एफएमडी जिला बनाने में सहयोग की अपील की गई है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. वी के पटेल ने बताया कि खुरहा-चपका रोग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण करेंगे। सभी बड़े जुगाली करने वाले पशुओं में अभियान चलाकर टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही जैव सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए जिन पशुओं के कान में टैग नहीं लगा है, उनमें टैग भी लगाया जाएगा।