

आगामी होली पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें गणमान्य नागरिकों एवं संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में नागरिकों से अपील की गई कि होली को पारंपरिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा शराब के नशे में वाहन न चलाएं, मुखौटों का उपयोग न करें, मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवरोध उत्पन्न न करें। इसके अलावा, शराब के नशे में झगड़े व हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस वर्ष होली पर्व 14-15 मार्च को मनाया जाएगा, जो कि शुक्रवार को पड़ रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी धर्मस्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी । इस दौरान पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी तथा विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
सुरक्षा संबंधी निर्देश एवं कानून-व्यवस्था उपाय
शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब विक्रेताओं एवं नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। गुंडा एवं असामाजिक तत्वों की निगरानी बढ़ाई जाएगी तथा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि होली के त्यौहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।