

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया है. शनिवार को हुई इस ऐतिहासिक तीन घंटे की बातचीत का ऐलान खुद फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया. उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऐतिहासिक 3 घंटे की पॉडकास्ट बातचीत की. यह मेरी जिंदगी की सबसे शक्तिशाली बातचीतों में से एक थी. यह कल (रविवार) रिलीज होगी.” यह पॉडकास्ट रविवार शाम 5.30 के आसपास जारी होगा.
फ्रिडमैन की इस पोस्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “यह वाकई में लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक आकर्षक बातचीत थी. हमने कई विषयों पर चर्चा की. इसमें मेरे बचपन की यादें, हिमालय में बिताए गए वर्ष और सार्वजनिक जीवन में मेरी यात्रा शामिल रही. इसे जरूर सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें.”
यह सिर्फ एक साधारण इंटरव्यू नहीं था. पॉडकास्ट में अंतरराष्ट्रीय मामलों से लेकर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों पर गहरी चर्चा हुई. फ्रिडमैन ने नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक पक्ष पर भी बात की. उन्होंने लिखा, “मोदी उन सबसे आकर्षक इंसानों में से एक हैं, जिनके बारे में मैंने पढ़ा है. भारत के जटिल, गहरे इतिहास में उनकी भूमिका और उनका मानवीय पक्ष वाकई दिलचस्प है.”
लेक्स फ्रिडमैन और पॉडकास्ट की खासियत
लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में दुनिया के बड़े नाम शामिल हो चुके हैं. वह पहले डोनाल्ड ट्रम्प, एलोन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस और वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों का इंटरव्यू कर चुके हैं. पीएम मोदी के साथ उनका यह एपिसोड न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहद खास होने वाला है.