Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण : कलेक्टर

जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण : कलेक्टर

0

कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज 20 लोगों ने विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में किसी दस्तावेज की कमी होने अथवा नियम प्रक्रिया के अंतर्गत पात्रता नहीं होने की स्थिति में आवेदक को अवगत कराएं। कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समय-सीमा की बैठक समाप्त होते ही जनदर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके आवेदनों का अवलोकन कर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में धान विक्रय की राशि खाते में जमा नहीं होने, चेक भुगतान की समस्या होने, शिकायत की जांच एवं क्षति पूर्ति, पीएम आवास योजना के अंतर्गत मनरेगा मजदूरी राशि का दुरूपयोग, आवास की द्वितीय किश्त प्रदाय कराने, मुआवजा राशि प्रदाय करने, अवैध कब्जा हटाने, निलंबन से बहाल करने, होल्ड खाता खुलवाने, लंबित राशि का भुगतान कराने आदि से संबंधित आवेदन शामिल हैं।