Home छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल दुर्गाधारा में चलाया गया सामूहिक स्वच्छता अभियान

पर्यटन स्थल दुर्गाधारा में चलाया गया सामूहिक स्वच्छता अभियान

0

कलेक्टर एवं आम नागरिकों ने झाड़ू लगाकर और श्रम दान कर स्वच्छता अभियान में बटाया हाथ

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मार्च 2025/ स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने, उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, आम नागरिकों एवं अधिकारीयों-कर्मचारियों ने विकासखण्ड गौरेला के ग्राम पंचायत थाड़पथरा के पर्यटन स्थल दुर्गाधारा में झाड़ू लगाकर और श्रम दान कर स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। उन्होंने लोगों अपील की कि पॉलीथिन और प्लास्टि के उपयोग करने के स्थान पर दोना पत्तल का उपयोग करे, इससे पर्यावरण साफ और स्वच्छ रहेगा तथा इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
कलेक्टर ने आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन अपने-अपने ग्रामों में अवश्य रूप से करने की अपील की, ताकि हमारा गांव स्वच्छ और सुंदर बन सके। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ भी दिलाया। इस अभियान में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।