

डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ और उससे पैदा होने ट्रेड वॉर के जोखिम के बीच इंटरनेशनल मार्केट में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया है. भारत में भी राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना, जो पिछले सत्र में 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, गुरुवार को 300 रुपये की गिरावट के साथ 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
इस साल सोने की कीमत में 16% की तेजी आई है, जिसके चलते 2025 में यह 15 सर्वकालिक उच्च स्तरों पर पहुंच गया है. मीडिल ईस्ट टेंशन और यूक्रेन में भू-राजनीतिक संघर्षों ने भी सोने की कीमतों पर असर डाला है. कई प्रमुख बैंकों ने हाल के हफ्तों में बुलियन के लिए अपने टारगेट प्राइस बढ़ाए हैं, मैक्वेरी ग्रुप ने अनुमान लगाया है कि यह 3,500 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ सकता है.
चांदी की कीमत भी बुधवार के बंद स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,500 रुपये की गिरावट के साथ 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बुधवार को चांदी भी सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुई थी.
इससे पिछले तीन सत्रों में सोना 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, जबकि चांदी इस दौरान 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर अपने नए शिखर पर पहुंची थी.
ट्रेड वॉर के डर से बढ़े दाम
कोटक सिक्योरिटीज ने एक सर्कुलर में कहा, ‘‘कॉमेक्स सोना वायदा प्रति औंस 3,065.2 अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो बाद में घटकर 3,042 अमेरिकी डॉलर के आसपास आ गया, फिर भी बढ़त बरकरार रही.’’