Home छत्तीसगढ़ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम : राष्ट्रव्यापी मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम : राष्ट्रव्यापी मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मार्च 2024/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की सयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी। शिक्षार्थी सुविधानुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के.शास्त्री ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में परीक्षार्थियों के सुविधा के अनुसार नजदीक के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 403 केन्द्र बनाये गयें है, जिसमें 10288 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्रो के मॉनिटिरिगं हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रो के लिए केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सह मूल्यांकनकर्ता नियुक्त कर लिया गया है। परीक्षा पूर्व प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण निर्माण की कार्यवाही जैसे- नारा लेखन, रैली, शिक्षार्थी पर्ची का वितरण, आंमत्रण, मुनादी की जा रही है। परीक्षा केन्द्र में शिक्षार्थियों के लिए पेयजल, बैठक एवं अन्य समुचित व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर किये जाने के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की निर्देश दिये गयें है।
जिला नोडल अधिकारी श्री मुकेश कोरी ने अवगत कराया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक ऐसे महिला, पुरुष शिक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया है जो शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित नही है। उक्त शिक्षार्थियों को स्वयंसेवकों द्वारा उल्लास प्रवेशिका के सात अध्याय का अध्यापन कार्य 200 घटें में पूर्ण कराया जाता है। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घटें का समय दिया जायेगा। प्रश्न पत्र के तीन भाग है, पहला भाग – पढना, दूसरा भाग – लिखना, तीसरा भाग – गणित। प्रत्येक भाग 50 अंक का होगा, प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थी सफल माने जायेगे। सफल परीक्षर्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।