Home देश बाजार ने लगाया तेजी का सिक्सर, निवेशकों ने छापे ₹5 लाख करोड़,...

बाजार ने लगाया तेजी का सिक्सर, निवेशकों ने छापे ₹5 लाख करोड़, IREDA स्टॉक उछले, इन शेयरों में बरसा पैसा

0

बाजार ने तेजी का सिक्सर लगाया. सेंसेक्स-निफ्टी करीब 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1078.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 77,984.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 307.95 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 23,658.35 के स्तर पर बंद हुआ.

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 24 मार्च को बढ़कर 418.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बीते कारोबारी दिन (21 मार्च) 413.30 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए. इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 4.51 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी रही. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयर 3.27 फीसदी से लेकर 4.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 7 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें भी टाइटन (Titan) का शेयर 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा. वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), जोमैटो (Zomato), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 0.46 फीसदी से लेकर 2.42 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

सोमवार के कारोबार में Kotak Mahindra Bank, NTPC, SBI, Power Grid Corp, Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि M&M, Titan Company, IndusInd Bank, Trent, Infosys निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here