Home क्राइम बंगाल के मालदा में दो समुदायों के बीच ह‍िंसक झड़प से तनाव,...

बंगाल के मालदा में दो समुदायों के बीच ह‍िंसक झड़प से तनाव, उपद्रव में 34 ग‍िरफ्तार, इलाके में इंटरनेट सस्‍पेंड

0

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. उपद्रव‍ियों ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की. आग लगा दी गई. कई लोगों के साथ मारपीट भी हुई. इसके बाद पुल‍िस ने सख्‍ती दिखाते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार क‍िया. इलाके में इंटरनेट सस्‍पेंड कर द‍िया गया है. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन शांतिपूर्ण रही. पूरे इलाके में भारी पुल‍िसबल तैनात क‍िया गया है.

रामनवमी से पहले मोथाबारी क्षेत्र में मस्जिद के सामने पटाखे फोड़ने की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान कट्टरपंथियों ने हिंदुओं की दुकानों और गाड़ियों पर हमला किया. इसके बाद बवाल हो गया. राज्य मंत्री और स्थानीय टीएमसी विधायक सबीना यास्मिन ने बताया, हमने दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक की है. हमें विश्वास है कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद होने के बावजूद ईद और राम नवमी त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू नहीं की गई है.

कोर्ट ने द‍िए नि‍र्देश
कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रशासन से 3 अप्रैल तक हिंसा पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. अदालत ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सावधानी से काम करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा क‍ि राम नवमी और ईद को ध्यान में रखते हुए, धारा 144 लागू नहीं की जाएगी. लेकिन पुलिस और प्रशासन ने संदेश फैलाया है कि कोई भी बड़ा जमावड़ा नहीं होने दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here