

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा वेनेजुएला से तेल आयात करने वाले देशों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इसका असर भारत और चीन जैसे देशों पर पड़ सकता है. इसका भारत की तेल आपूर्ति और कीमतों पर नेगेटिव असर हो सकता है. भारत ने हाल ही में वेनेजुएला से तेल आयात फिर से शुरू किया है और दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक इसकी मात्रा 254,000 बैरल प्रतिदिन तक पहुंच गई, जो वेनेजुएला के कुल निर्यात का लगभग आधा है. यदि यह टैरिफ लागू होता है, तो भारत को महंगा तेल आयात करना पड़ सकता है.
भारत की तेल आयात निर्भरता पहले से ही 88 फीसदी से अधिक है, और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया है कि भारत किफायती तेल खरीदेगा. यदि वेनेजुएला से आयात बंद होता है, तो भारत को अन्य स्रोतों से महंगा तेल खरीदना पड़ सकता है, जिससे व्यापार घाटा और मुद्रास्फीति बढ़ने का खतरा है. इसके अलावा, यह मुद्दा अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को भी प्रभावित कर सकता है, क्योंकि एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह भारत में है.
ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “वेनेजुएला अमेरिका और हमारे स्वतंत्रता मूल्यों के प्रति बहुत शत्रुतापूर्ण रहा है. इसलिए, कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदता है, उसे अमेरिका के साथ किसी भी व्यापार पर 25% टैरिफ देना होगा. सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, और यह शुल्क 2 अप्रैल से प्रभावी होगा.”
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा कि वेनेजुएला के कच्चे तेल के खरीदारों पर 25% टैरिफ मौजूदा शुल्कों के ऊपर लगाया जाएगा. इस कार्यकारी आदेश के अनुसार, यह टैरिफ तब तक लागू रहेगा, जब तक कि कोई देश वेनेजुएला से तेल आयात करता है, और इसके बाद भी एक साल तक जारी रह सकता है, जब तक कि अमेरिकी वाणिज्य सचिव इसे हटाने की मंजूरी नहीं देते.
भारत ने कब शुरू किया तेल का आयात
भारत ने दिसंबर 2023 में वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात फिर से शुरू किया, जब अमेरिका ने वेनेजुएला पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी. शिपिंग डेटा के अनुसार, भारत अब वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और नायारा एनर्जी (NEL) जैसी निजी कंपनियां प्रमुख आयातक हैं.
कमोडिटी मार्केट एनालिटिक्स फर्म केप्लर के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 में वेनेजुएला से भारत को प्रतिदिन 191,600 बैरल तेल की आपूर्ति हुई, जो जनवरी 2024 में बढ़कर 254,000 बैरल प्रतिदिन हो गई. यह वेनेजुएला के कुल तेल निर्यात (557,000 बैरल प्रतिदिन) का लगभग आधा है. इससे पहले, सितंबर 2020 के बाद भारत को वेनेजुएला से तेल की आपूर्ति बंद हो गई थी.