Home देश कुणाल कामरा ने नहीं मांगी माफी तो शिंदे ने सुनाया, उधर पुलिस...

कुणाल कामरा ने नहीं मांगी माफी तो शिंदे ने सुनाया, उधर पुलिस ने कॉमेडियन को भेजा समन

0

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सियासत गर्म है. उन पर पुलिस से लेकर सियासत तक का दबाव है. तब भी वह अपने स्टैंड पर कायम हैं. स्टैंड अप एक्ट पर उठे विवाद के बाद कुणाल कामरा साफ कह दिया कि वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए की गई कथित टिप्पणियों पर माफी नहीं मांगेंगे. दरअसल, कुणाल कामरा ने मुंबई में एक स्टैंड अप शो किया था. उसमें एकनाथ शिंदे से जुड़ी एक टिप्पणी पर बवाल मच गया. इसके बाद शिवसैनिकों ने स्टूडियो को तोड़ दिया. खूब हंगामा मचा. महाराष्ट्र के सीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक ने बयान दिया. कुणाल कामरा पर मुकदमा दर्ज हुआ. अब उन्होंने बयान जारी कर जिस जगह कॉमेडी शो को रिकॉर्ड किया गया था, वहां हुई तोड़फ़ोड़ की आलोचना की. इस बीच पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजा है और आज यानी मंगलवार 11 बजे तक पेश होने को कहा है

  • शिवसेना नेता राजू वाघमारे का बयान: शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे इसलिए कुणाल के समर्थन में है क्योंकि यही लोगों ने कराया है. संजय राउत का फोटो भी आया हैं वहां का. आदित्य ठाकरे ने अपने बाप को सीएम पद के लिए अपनी विरासत बेच दी.असली गद्दार कौन है, असली गद्दार तो दोनों बाप बेटे हैं. उन्होंने ने बीजेपी का साथ छोड़ा था. तो असली गद्दार कौन हुआ यही दोनों हैं. जैसे उसको एयरलाइंस वाले उसको बैन किया है, उसी तरह शिवसेना उसको महाराष्ट में घुसने नहीं देगी.
  • कुणाल कामरा पर क्या बोले शिंदे: कुणाल कामरा विवाद पर एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ी है. स्टैंडप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बोलने की आजादी तो है. हम व्यंग भी समझते हैं, मगर एक हद तक होनी चाहिए.
  • Kunal Kamra Controversy LIVE: कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक शो के दौरान दिए गए बयान पर माफी मांगने से इनकार करने पर महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा, ‘अगर वह माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे…शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी… हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे…अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो वह बाहर आ जाएंगे, कहां छिपेंगे?…शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी.’
  • Kunal Kamra Controversy LIVE: खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है. मामले की जांच के लिए उपस्थित होने के लिए उन्हें सम्मन भेजा गया है. खार पुलिस की एक टीम कल कुणाल कामरा के घर गई जहां उनके माता-पिता रहते हैं और समन की एक प्रति उनके घर पहुंचाई गई. कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं इसलिए उन्हें यह समन व्हाट्सएप पर भेजा गया है. कुणाल कामरा को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.