Home छत्तीसगढ़ भगवा पर लोगों का भरोसा… अमित शाह ने NDRF की ड्रेस पर...

भगवा पर लोगों का भरोसा… अमित शाह ने NDRF की ड्रेस पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के ड्रेस पर बेहद दिलचस्प बात कही. उन्होंने राज्यसभा में आपदा प्रबंधन बिल पर बोलते हुए कहा, “आज एनडीआरएफ की 16 बटालियनें काम कर रही हैं. मैं यह कहना नहीं चाहता, लेकिन इतना बता दूं कि एनडीआरएफ की भगवा रंग की पोशाक लोगों को भरोसा दिलाती है कि वे सुरक्षित रहेंगे.”

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा उन्होंने आगे कहा, “आपदा प्रबंधन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का विषय है. इसलिए कई सारे सदस्यों ने ये चिंता जाहिर की कि इसमें सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा है, फेडरल स्ट्रक्चर को हानि होगी. मैंने सभी सदस्यों को और देश को और सभी राज्य सरकारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये एक ऐसी लड़ाई है, जिसमें ना केवल केंद्र सरकार, ना केवल राज्य सरकार, बल्कि पंचायत और हर नागरिक को जोड़ने की हमारी मंशा है.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि बिल में सत्ता के केंद्रीकरण का कोई विषय ही उपस्थित नहीं होता है. उन्होंने सदन को बताया, “ये पूरा विधेयक अगर कोई ध्यान से पढ़ेगा, तो हमारी आपदा प्रबंधन के लिए जो लड़ाई है, आपदा के खिलाफ लड़ाई है, उस लड़ाई को एक प्रकार से रिएक्टिव अप्रोच से आगे बढ़ाकर ना केवल प्रोएक्टिव अप्रोच, इनोवेटिव अप्रोच और पार्टिसिपेशन अप्रोच तक इसे पहुंचाने का प्रयास है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here