Home छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार लोककला को समृद्ध बनाने में लगी हुई है-आशीष छाबड़ा

प्रदेश सरकार लोककला को समृद्ध बनाने में लगी हुई है-आशीष छाबड़ा

0

बेरला/प्रदेश सरकार लोककला को समृद्ध बनाने में लगी हुई है-आशीष छाबड़ाबेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम कुसमी के लोककला संघ बेमेतरा द्वारा आयोजित अंचल के वरिष्ठ कलाकारों के सम्मान समरोह में मुख़्यअतिथि शिरकत की इस अवसर पर उपस्थित जन समूह तथा कलाकरों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक कलाकारो ने हमारी छत्तीसगढ़ी परम्परा को जन जन तक पहुचाने का काम किया है,प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कला को सहेजने का तथा समृद्ध बनाने में लगी हुई है,प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल खुद छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाये रखने के लिए लोक कलाकरों को लगातार बढ़ावा दे रहे है,छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारो को आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना पहचाने लगा है यहां की कला आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छटा बिखेर रही है कार्यक्रम में हीराबाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,तोरण नायक,विजय पारख,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पँचायत बेरला,तखत राम साहू,सच्चिदानंद मिश्रा,पुशऊ राम सिन्हा,रोशन वर्मा,संजू वर्मा, संतोष साहू,रमाकांत साहू,उमाशंकर साहू,राधेश्याम देवांगन,मनीष टंडन,सरस्वती साहू सभापति जनपद बेरला, यमनी वैष्णव सदस्य जनपद पंचायत बेरला,हेमंत वैष्णव सदस्य जनपद पंचायत बेरला,संदीप साहू सरपँच सिंगदेही,मनीष टंडन सरपँच कुम्हि,रमेश कुमार यादव सरपँच रामपुर,,राजेश यादव,बिरेन्द्र पाठक सरपँच खर्रा ,हरसेवक सिन्हा सरपँच सोरला,तरुण साहू सरपँच भटगांव,अविनाश साहू,छोटू साहू,दशरुराम साहू,गुड्डू सेन,गोविंदा साहू,राजकुमार सेन,अभन्न सेन,सहित चित्रेन्द्र सेन,पप्पू सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासि उपस्थित रहे