Home छत्तीसगढ़ कबड्डी समापन में कोटा पहुँचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

कबड्डी समापन में कोटा पहुँचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

0

विधायक को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों के खिले चेहरे…

    बेरला ब्लाक के ग्राम कोटा मे न्यू सृर्या कबड्डी क्लब दल द्वारा अयोजित एक -दीवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए...


    इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने खेल प्रेमी जनो को संबोधित करते हुये कहा की आज ग्राम कोटा के इस स्कुल प्रांगण में सृर्या कबड्डी क्लब दल के द्वारा एक- दिवसीय  कबड्डी प्रतियोगिता भव्य अयोजिन किया है आज इस आयोजन का अंतिम दिवस पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है,विगत चार वर्षों से ग्राम कोटा में कबड्डी प्रतियोगिता निरंतर आयोजन किया जा रहा है,मेरा सौभाग्य है चारों आयोजनों ने मुझे शामिल होने का अवसर मिला,मैं जब विधायक भी नही था तब भी आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला किसी भी परम्परा को चालू करना साथ ही साथ उस परंपरा का लगातार निर्वाहन करना दोनों में काफी अन्तर है खेल हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है, हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिये भी हमको खेल खेलना अति आवश्यक होता है,कबड्डी का यह खेल हमारी प्राचीन खेलो में से है,कबड्डी का यह खेल हर गली हर गांव हर शहर में खेले जाने वाले खेलो में से है, कबड्डी खेल हमारे प्राचीन संस्कृति हमारे प्राचीन खेलो में से है, जिसमे मानसिक,सारीरिक दोनों का मेल रहता है कोटा में लगातार खेल के साथ - साथ धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी लगातार ग्राम कोटा में आपसी समरसता के साथ आपसी भाई चारे के साथ एक साथ मिलकर  आयोजन करते है,युवा साथियो कबड्डी के इस खेल लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर अपने गाँव, शहर, जिले का  प्रतिनिधित्व कर रहे है, ईस्वर से कामना करता हु, कल प्रदेश, देश में जाये हमारे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे ऎसी मै उन प्रतिभागियों के लिए युवा साथियो के लिये कामना करता हु विधायक आशीष छाबड़ा ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी हुए टीमो एव खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किये इस अवसर पर हीरा वर्मा अध्यक्ष जनपद बेरला,नेतराम निषाद,भीखम साहू,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,चन्द्रविजय धीवर,पारख परगनिहा,अनिल वर्मा,संजू वर्मा,तीरथ राम पारकर, प्रसादी,नंदकुमार मार्कडे,द्रोण परगनिहा,युगल साहू,हरसेवक सिन्हा,रमेश यादव,बसंत साहूराजेश चंदेल,महरण ध्रुव,चोवाराम साहू,प्रवीण शर्मा,बबली सोनवानी,भक्तुराम,अनिरुद्ध,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासि-खेलप्रेमी जन उपस्थित रहे