Home छत्तीसगढ़ आवास व सामुदायिक शौचालय निर्माण अपुण॔ होने पर पंचायत सचिव निलंबित

आवास व सामुदायिक शौचालय निर्माण अपुण॔ होने पर पंचायत सचिव निलंबित

0

सूरजपुर 18 फरवरी 2021

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान श्री चन्द्र प्रताप तिवारी, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत नवगई, जनपद पंचायत ओड़गी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत कुल 229 आवासों में से केवल 178 आवासों को ही पूर्ण किया गया हैं। इनमें से 08 आवास का तृतीय किष्त प्राप्त हुए, 07 माह के बाद भी अपूर्ण होने पाया गया।  
     इसी तरह आलम साय सिंह, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत पालदौनी, जनपद पंचायत ओड़गी द्वारा अतिरिक्त प्रभार के ग्राम पंचायत खर्रा में स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण योजनांतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य निर्धारित समय में नही किया जाना पाया गया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत कुल 40 आवास में से केवल 26 आवास पूर्ण किया गया हैं तथा इसमें से 01 आवास का तृतीय किष्त प्राप्त हुए 07 माह के बाद भी अपूर्ण होना तथा उच्च अधिकारियों के आदेषों व निर्देषों की अवहेलना करने पर कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था। जिसपर संतोषप्रद जवाब न देने व पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती गई हैं, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम, 1998 के नियम 03 तथा छ.ग. ग्राम पंचायत सचिव की शक्तियां तथा कृत्य नियम, 1999 के नियम 3,4 एवं 6 के विपरीत होने के फलस्वरूप श्री चन्द्र प्रताप तिवारी व श्री आलम साय सिंह को निलंबित कर दिया गया हैं। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत ओड़गी निर्धारित किया गया हैं। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।