Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में है एक गिद्ध पॉइंट

छत्तीसगढ़ में है एक गिद्ध पॉइंट

1

रायपुर .छत्तीसगढ़ के मुंगेली वन मंडल में है एक गिद्ध पॉइंट .प्रदेश  के मुंगेली वन मंडल ने विलुप्त होते गिद्धों के संरक्षण के लिए एक पहल की शुरुआत की है. इसी के तहत गिद्ध पर शोध कर रहे विशेषज्ञों द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में वनकर्मियों को आवश्यक जानकारियां दी गईं हैं. मुंगेली वन मंडल का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल कहे जाने वाले औरापानी को गिद्धों का घर यानि गिद्ध पाइंट के नाम से जाना जाता है. भारत में पाए जाने वाले गिद्धों की 9 प्रजातियों
में दुर्लभ 2 प्रजातियां इसी जंगल के इस पहाड़ी पर सालों से स्थित हैं.वहीं वन मंडल अधिकारी ने बताया कि देश में   तेजी से गिद्धों की संख्या कम हो रही है. उनका कहना है कि गिद्धों की विलुप्ति पर्यावरण संतुलन के लिए भी घातक है.वहीं विशेषज्ञों ने सभी वन अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि विलुप्ति की कगार पर खड़े इस दुर्लभ जीव को कैसे बचाया जाए, ताकि पर्यावरण चक्र का संतुलन बरकरार रह सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here