Home देश ICICI बैंक ने एक महीने में तीसरी बार बढ़ाया FD पर ब्याज,...

ICICI बैंक ने एक महीने में तीसरी बार बढ़ाया FD पर ब्याज, अब मिल रहा इतना रिटर्न

0

देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफे का फैसला किया है. अप्रैल के महीने में यह तीसरी बार है जब बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले बैंक ने 1 अप्रैल और 9 अप्रैल, 2024 को अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया था. बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव बल्क एफडी स्कीम यानी 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी में किया है.

आज से लागू हुई नई दरें
आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने 2 से 5 करोड़ रुपये की बल्क एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की बल्क एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 4.75 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सबसे अधिकतम ब्याज दर 1 साल से 389 दिन की एफडी पर ऑफर हो रहा है. इसमें बैंक 7.25 फीसदी ब्याज सामान्य और सीनियर सिटीजन को ऑफर कर रहा है.

ICICI बैंक की एफडी स्कीम की ब्याज दरों के बारे में जानें
आईसीआईसीआई बैंक बल्क एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 29 दिन की एफडी स्कीम पर 4.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 30 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी, 46 दिन से लेकर 60 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 61 से 90 दिन की एफडी पर 6.00 फीसदी, 91 से 184 दिन की एफडी स्कीम पर 6.50 फीसदी, 185 दिन से 270 दिन की एफडी स्कीम पर 6.75 फीसदी, 271 दिन से लेकर 289 दिन की एफडी पर 6.85 फीसदी, 290 से 1 साल तक की एफडी स्कीम 6.85 फीसदी, 1 साल से 389 दिन की एफडी स्कीम पर 7.25 फीसदी, 390 दिन से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर 7.25 फीसदी, 15 महीने से 18 महीने की एफडी स्कीम पर 7.05 फीसदी, 2 साल से लेकर 10 साल की एफडी स्कीम पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

इस बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक के अलावा सरकारी बैंक इंडियन बैंक ने भी हाल ही में अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. नई दरें 15 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है. बैंक 7 दिन से लेकर 3 साल या उससे अधिक दिन की एफडी पर अब 4 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.