नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान सहित अधिकारियों ने आर्थिक सहायता प्रदान किया
पढ़ाई से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है, बच्चे पूर्व सीएम जोगी को अपना आईडल बनाएं – राकेश जालान
दूसरे चरण का प्रवेश उत्सव कल 17 जुलाई बुधवार को मनाया गया
पेण्ड्रा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा में जिले के जरूरतमंद और गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए निशुल्क कोचिंग के दूसरे चरण का प्रवेश उत्सव कल 17 जुलाई बुधवार को मनाया गया।
कोचिंग लेने आए बच्चों को संबोधित करते हुए नगर पालिका पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि शिक्षा को अपना हथियार बनाकर आगे बढ़ने के लिए बच्चों को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी को अपना आईडल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के कारण जोगी ने अपनी जिन्दगी का हर मुकाम हासिल किया। उन्होंने कोचिंग सेंटर में पुस्तकों के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।