Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने बच्चों को कृमि की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस का...

कलेक्टर ने बच्चों को कृमि की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ

0

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में आज कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखंड के ग्राम सेमरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से बच्चों को कृमि की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय के कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति से संबंधित जानकारी दी। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं पुष्पमाला से कलेक्टर का स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने भी बच्चों को कृमि मुक्त दिवस के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला डॉक्टर अभिमन्यु सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री विभा टोप्पो, जिला सलाहकार एन. डी.डी.इमरान खान, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विरेन्द्र सिंह एवं संकल्प धिरही उपस्थित थे।