Home देश-विदेश US से डिपोर्ट हुआ अंबाला का युवक, 41 लाख रुपये देकर भेजा...

US से डिपोर्ट हुआ अंबाला का युवक, 41 लाख रुपये देकर भेजा थाअब हथकड़ी के साथ घर भेजा

0

अमेरिकी सरकार ने अवैध तरीके से अमेरिका में पहुंचे भारतीयों को डिपोर्ट किया है. बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान पहुंचा और अंबाला के पास पंजाब के जड़ौत गांव का 21 वर्षीय प्रदीप सिंह भी शामिल है.

जानकारी के अनुसार, प्रदीप सिंह करीब 15 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था, लेकिन अब उसे डिपोर्ट कर दिया गया है. प्रदीप के परिवार की हालत पहले से ही खराब थी, क्योंकि उन्होंने जमीन बेचकर और कर्ज लेकर उसे अमेरिका भेजा था. फिलहाल, परिवार सदमे में है. प्रदीप की मां और दादी ने घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं और किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं.

प्रदीप के मौसा ने बताया कि प्रदीप 15 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था, हालांकि वह इंडिया से करीब 7 महीने पहले गया था. प्रदीप के पिता ने जमीन बेचकर और कर्ज लेकर उसे अमेरिका भेजा था. प्रदीप को अमेरिका भेजने पर करीब 41 लाख रुपए का खर्च आया था, जबकि परिवार एक पुराने मकान में गुजर-बसर कर रहा है. परिजनों ने सरकार से मदद की मांग की है और प्रदीप को नौकरी देने की अपील की है. प्रदीप के मौसा राजिंद्र सिंह ने बताया कि परिवार की हालत खराब है और कर्ज भी चढ़ा हुआ है. घर की हालत भी ठीक नहीं है.

यूएस से डिपोर्ट किए गए लोगों में सबसे अधिक हरियाणा से हैं. कुल 33 लोगों को भारत वापस भेजा गया है. बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद इन लोगों को बसों के जरिये सरकार ने उनके घर भेजा है. अहम बात है कि ये लोग डंकी रूट के जरिये मैक्सिको बॉर्डर से अमेरिका में एंट्री करना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ा और अब सेना के विमान में डिपोर्ट किया है.  अहम बात है कि हथकड़ी लगाकर इन लोगों को वापस भेजा गया, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here