Home छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का जिला स्तरीय उड़नदस्ता दलों द्वारा किया गया सघन...

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का जिला स्तरीय उड़नदस्ता दलों द्वारा किया गया सघन निरीक्षण

0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। परीक्षा के पहले दिन कक्षा 12वीं के हिन्दी विषय का पेपर जिले के 28 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 2772 विद्यार्थियों में 2708 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों की रोक थाम, निगरानी एवं कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल क्रमांक एक में दल प्रभारी के.के. सिंह कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, दल क्रमांक दो में दल प्रभारी श्री गोपेश मनहर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं दल क्रमांक तीन में दल प्रभारी श्री जगदीश कुमार शास्त्री जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इनमें शासकी शरीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा, शा.उ.मा.वि. आमाडांड़, शा.उ.मा.वि. नवागांव, सेजेस मरवाही, शा.क.उ.मा.वि. मरवाही, शा.उ.मा.वि. परासी, शा.उ.मा.वि. जोगीसार, शा.उ.मा.वि. खोडरी एवं मिश्री देवी शा.उ.मा.वि. गौरेला में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधिाओं की उपलब्धता के साथ परीक्षार्थियों को भयमुक्त वातावरण में परीक्षा देने तथा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनो का प्रयोग रोकने हेतु निरिक्षण सततत रूप से जारी रहेगा।