Home देश मार्च में इतनी सर्दी क्‍यों? पहाड़ों में बर्फबारी से पंजाब, दिल्‍ली सहित...

मार्च में इतनी सर्दी क्‍यों? पहाड़ों में बर्फबारी से पंजाब, दिल्‍ली सहित 5 राज्‍यों में ठिठुरन

0

अगर आप अपने रजाई-बिस्‍तर पैक कर चुके हैं, तो पिछले दो-तीन दिनों में मौसम मे हालात को देखने हुए उन्‍हें बाहर निकालने पर मजबूर होना ही पड़ा होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि पहाड़ों पर जबर्दस्‍त बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाकों पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. आमतौर पर मार्च में ठंड को पूरी तरह से विदाई देने का वक्‍त आ जाता है लेकिन इस बार अबतक ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. तेज हवाओं ने दिन के मौसम को तो सुहाना बना ही दिया है लेकिन रात के वक्‍त तो अच्‍छी खासी ठंड महसूस हो रही है.

अगर आप अपने सभी गर्म कपड़े पहले ही पैक कर चुके हैं तो पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, दिल्‍ली-एनसीआर और यूपी सहित कई राज्‍यों में आपको ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना ही पड़ा होगा. वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के कारण मौसम ने यह यू-टर्न लिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 6 मार्च के बाद ठिठुरन से कुछ राहत जरूर मिल सकती है. स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है, इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा।

नार्थ-ईस्‍ट में बारिश
उधर, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लक्षद्वीप और केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल सकती है. कोकण और गोवा में 4 से 6 मार्च के बीच और तटीय कर्नाटक में 4 से 7 मार्च के बीच गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here