

भारत ने मंगलवार रात को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. अब न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज लाहौर में होने वाले मैच की विजेता टीम 9 मार्च को फाइनल में भारत से भिड़ेगी. भारत ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम को हराया जरूर लेकिन इस हार का दर्द कंगारुओं से ज्यादा पाकिस्तान को होगा. पीएम शहबाज शरीफ के लिए तो अब मुंह छुपाना भी मुश्किल हो गया है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी पीएम को दर्द ही कुछ ऐसा दिया है. चलिए हम आपको इसके पीछे की असली वजह के बारे में बताते हैं.
दरअसल, पहली वजह तो जगजहिर है ही. चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है. भारत की वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड पर खेला गया. जिसके तहत भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए जबकि अन्य सभी मैच पाकिस्तान की सरजमीं पर हुए. बीसीसीआई ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. ऐसे में अब भारत के फाइनल में पहुंचने से पाकिस्तान से खिताबी मैच की मेजबानी छिन गई है. फाइनल मैच अब दुबई में खेला जाएगा. एक तरह से कहा जाए तो पाकिस्तान को इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली जरूर लेकिन जब फाइनल ही उनके देश में नहीं हो रहा था फिर ऐसी मेजबानी का क्या फायदा.
152/0 vs 170/0 वाला दर्द
मैच से पहले ही पाकिस्तानी फैन्स भारत की हार के कलमे पढ़ने लगे थे लेकिन रोहित शर्मा ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है. उधर, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को रोहित ने इस जीत के साथ करारा जवाब दिया है. आपको साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप तो याद ही होगा. ऑस्ट्रेलिया की सरहमीं खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. एडिलेड में हुए सेमीफाइनल मैच में भारत को हराकर इंग्लैंड ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका खिताबी मैच पाकिस्तान से हुआ. भारत ने इस मैच में छह विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लिश टीम ने हमें 10 विकेट से मात देते हुए 16 ओवरों में ही 170 रन ठोक दिए थे. भारत की हार के बाद शहबाज शरीफ ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में लिखा, फाइनल में 152/0 vs 170/0 की भिड़ंत होगी. उनका इशारा भारत का नाम लिए बिना साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान द्वारा भारत को 10 विकेट से हराने की ओर था.