Home क्राइम आधी रात को वैष्णो देवी मंदिर पहुंची महिला, पुलिस ने गेट पर...

आधी रात को वैष्णो देवी मंदिर पहुंची महिला, पुलिस ने गेट पर ली तलाशी, पूछा कौन हो… सच जान मच गया हड़कंप

0

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां 14-15 मार्च की आधी रात को एक महिला मंदिर भवन में पहुंची थी. यहां गेट पर सुरक्षा जांच के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी ने उसकी तलाश ली तो हैरान रह गए. इस महिला के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई.

महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है. उसका कहना है कि दिल्ली में तैनात पुलिसकर्मी है और इसी वजह से उसने अपने पास यह पिस्तौल रखी थी. हालांकि पुलिस ने पिस्तौल की जांच की तो पाया कि उसकी लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी. घटना के बाद तुरंत रियासी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और हथियार जब्त कर लिया.

इस मामले में कटरा के भवन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंदिर परिसर में इस तरह से सुरक्षा में सेंध लगना गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जिसके बाद मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि महिला अवैध हथियार के साथ मंदिर परिसर तक कैसे पहुंची और इसका क्या मकसद था. मंदिर प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना को रोका जा सके.