

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) आज यानी 19 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इससे पहले 27 फरवरी को गेट 2025 की आंसर की जारी की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी गेट 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल भूल जाता है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए भूले हुए क्रेडेंशियल पुनः प्राप्त करने के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा और पंजीकरण आईडी पुनः प्राप्त करनी होगी.
GATE Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड
GOAPS पोर्टल या आधिकारिक GATE वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
अपनी नामांकन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
लॉग इन करने के बाद ‘GATE 2025 Result’ टैब पर क्लिक करें.
आपका GATE Result 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.
GATE 2025 स्कोर और कट-ऑफ
रिजल्ट में निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे.
कुल प्राप्त अंक (प्रत्येक खंड में)
कुल स्कोर
ऑल इंडिया रैंक (AIR)
क्वालीफाइंग कट-ऑफ
GATE की कट-ऑफ कई फैक्टर पर होता है निर्भर
परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या
परीक्षा का कठिनाई लेवल
सीटों की उपलब्धता
पिछले वर्षों के रुझान
GATE स्कोर का यहां कर सकते हैं इस्तेमाल
GATE स्कोर विभिन्न प्रोग्रामों और संस्थानों में एडमिशन के लिए मान्य होता है. इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, ह्यूमैनिटीज और आर्किटेक्ट में मास्टर और डॉक्टरेट प्रोग्रामों के लिए होता है. कुछ संस्थानों में सीधा डॉक्टरेट एडमिशन के लिए इसका इस्तेमाल होता है. कई कॉलेज और संस्थान पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए GATE स्कोर को मान्यता देते हैं.
GATE स्कोर के जरिए इन संस्थानों में मिलता है एडमिशन
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर
IIT मद्रास
IIT रुड़की
IIT बॉम्बे
IIT दिल्ली
IIT कानपुर
IIT खड़गपुर
IIT गुवाहाटी