

सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर लंबे इंतजार के बाद वापसी हो रही है. अमेरिका के साथ ही उनके पूर्वजों के गांव के साथ ही भारत में भी खुशी और उत्साह का का माहौल है. उनके रिश्तेदारों में इसको लेकर खुशी का माहौल है. उनकी चचेरी बहन फाल्गुनी पांड्या ने खास इंटरव्यू में कई दिलचस्प जानकारी देने के साथ ही मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन करने की जानकारी दी है. वहीं, उनके पैतृक गांव में भी खुशी का माहौल है. उनके बड़े भाई ने बताया कि गांव में पूजा-पाठ हो रहा है.
सुनीता विलियम्स की चचेरी बहन फाल्गुनी पंड्या ने न्यूजर्सी से दिए इंटरव्यू में कहा कि हम उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं. मंदिर में हमने विशेष प्रार्थना और हवन की योजना बनाई है. फाल्गुनी ने कहा, ‘सुनीता अपने साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में गणेश की मूर्ति ले गई हैं. उन्होंने मुझे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर उड़ते हुए गणेशजी की एक तस्वीर साझा की है. हम साल 2007 में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उसके बाद फिर सुनीता और उनके पिता ने अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. सुनीता को भारतीय खाना बहुत पसंद है. हम फिर से भारत आएंगे.’
कुंभ मेले की भेजी थी तस्वीर
फाल्गुनी ने आगे बताया कि वह (सुनीता विलियम्स) गुजरात की बेटी हैं. उनके पूर्वजों के गांव झूलासन में लोग उनके धरती पर लौटने का जश्न मना रहे हैं. उनके पिता हमेशा गुजरात से अमेरिका तक की अपनी यात्रा के बारे में बताते थे. फाल्गुनी ने कहा, ‘जब मैं कुंभ मेले के लिए भारत आई थी तो वह कुंभ मेले के हर विवरण को जानने के लिए बहुत उत्साहित थी. जब मैंने कुंभ मेले की अपनी तस्वीरें उसे भेजीं, तो उन्होंने मुझे अंतरिक्ष से कुंभ मेले की एक तस्वीर भेजी. यह कुंभ मेले की एक शानदार तस्वीर थी. सुनीता हमेशा युवा सशक्तीकरण में विश्वास रखती हैं. पिछले हफ़्ते मैंने उनसे बात की थी, वह इस बात से उत्साहित थीं कि वह 9 महीने बाद धरती पर वापस आएंगी. हम अगले कुछ दिनों में मिलने की योजना बना रहे हैं. धरती पर उतरने के बाद वह पुनर्वास केंद्र जाएंगी, जहां हम उनसे मिलेंगे.’
गुजरात में उत्साह
सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे रहने के बाद आखिरकार धरती पर लौट रही हैं. उनके वापस आने की खबर से परिवार में खुशी का माहौल है. सफल वापसी के लिए गांव में यज्ञ-पूजन का आयोजन हो रहा है. रिश्ते में सुनीता विलियम्स के बड़े भाई दिनेश ने इसके बारे में जानकारी दी. दिनेश ने बताया, ‘सुनीता विलियम्स 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. घर के सभी लोग उसके लिए परेशान थे. परिवार के सभी लोग दुखी थे. न्यूज पेपर में सुनीता से जुड़ी कोई खबर आती थी, तो हम परेशान हो जाते थे. लेकिन, अब जब आज (19 मार्च) सुनीता की सुरक्षित वापसी हो रही है, तो हमें बहुत आनंद हो रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि जब तक सुनीता विलियम्स सही-सलामत धरती पर नहीं आ जाएं, तब तक मुझे थोड़ी परेशानी और टेंशन है. घर के कई लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं उन्हें सब कुछ ठीक बताता हूं, लेकिन जब सुनीता विलियम्स धरती पर सही-सलामत आएंगी, तभी मन प्रसन्न होगा. सुनीता के लिए सही सलामत आना, झुलासन गांव, अहमदाबाद, गुजरात, भारत और पूरी दुनिया के लिए बहुत गौरव की बात है.
ग्रामीण बहुत खुश
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर गुजरात के मेहसाणा स्थित झुलासन गांव के रहने वाले ग्रामीण भी काफी खुश हैं. सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि अंतरिक्ष से उनकी सुरक्षित वापसी हो. सुनीता विलियम्स के इस गांव में उनके स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सुनीता गांव में जरूर आएंगी. ग्रामीणों के अनुसार, वह सुनीता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह तीन बार गांव आ चुकी हैं. पहली बार साल 2006 और इसके बाद साल 2012 में आई थीं. अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि वह सुनीता विलियम्स का भव्य स्वागत करेंगे.