Home छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक, साइबर अपराधों और यातायात व्यवस्था...

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक, साइबर अपराधों और यातायात व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

0

**

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना गौरेला, पेंड्रा के प्रभारी एवम् समस्त विवेचकों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में साइबर अपराधों की रोकथाम, लंबित अपराधों, मर्ग, के निकाल को लेकर विस्तृत समीक्षा कर निर्देश दिए गए।

*साइबर अपराध रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश:*

साइबर फ्रॉड एवं ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराधों के नए तरीकों से सतर्क किया जाए।

*थानों में लंबित अपराधों की समीक्षा:

गंभीर अपराधों में समय पर अभियोग पत्र (चार्जशीट) न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए गए। मारपीट के मामले जो एक माह से ऊपर लंबित है उनका निराकरण अभियान चला कर एक सप्ताह के भीतर किए जाने का निर्देश दिए गए। इसी प्रकार लंबित मर्ग एवं शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर करने निर्देश दिया गया।

सभी थाना प्रभारी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें एवं कानून- व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।