

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से 2 बांग्लादेशी के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस ने फांडफोड़ किया है.
सांकरा पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है. बसना, सरायपाली क्षेत्र में चोरी की 9 घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से 58 लाख रुपये के हीरा, सोना और चांदी को जब्त किया गया है. बर्तन बेचने के बहाने ये बदमाश सूने मकानों की रेकी किया करते थे. बांग्लादेशी आरोपी मिलन मण्डल, शफीक शेख,अफसर मण्डल, जयदेव करमाकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.