

संसद में सोमवार को मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया. डायमंड स्टेट्स समिट में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के दिए बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस खूब तीखी बहस छिड़ गई. बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर संविधान बदलने की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ट्रेजरी बेंच दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के मुद्दे को उठाने से रोकना चाहती है. इस कारण से संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में खूब हंगामा देखा गया.
खैर, आज एक नया दिन है और संसद में एक नई शुरुआत का मौका. लोकसभा में आज के तय कार्यक्रमों के मुताबिक, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान जवाब देंगी. इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को इस विधेयक की विभिन्न धाराओं को लेकर घेरा था.
वहीं राज्यसभा के एजेंडे में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 शामिल है. इसके अलावा, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर भी चर्चा की संभावना है, जिसे पहले ही लोकसभा में पारित किया जा चुका है. सोमवार को संसद की कार्यवाही लगातार स्थगित होती रही, लेकिन आज दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की उम्मीद है.